अमरीका तक मार करने वाला मिसाइल बना सकता है उत्तर कोरिया

Monday, Nov 20, 2017 - 05:32 PM (IST)

सोल: दक्षिण कोरिया ने सोमवार को कहा कि इस साल के अंत तक उत्तर कोरिया अमरीका तक मार करने वाले अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल को विकसित कर सकता है। दक्षिण कोरिया की सरकारी खुफिया एजेंसी ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने कहा कि वह इस मामले में जारी तमाम गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

उन्होंने सांसदों को बताया कि अभी उ. कोरिया के तत्काल परमाणु परीक्षण करने की तैयारी नहीं है लेकिन वहां के परमाणु परीक्षण स्थल पुंग्गेयी री परिसर किसी भी समय परीक्षण के लिए पूरी तरह तैयार है। सांसदों ने बंद कमरे में बैठक के बाद कहा कि विश्व के कई देशों के विरोध और निंदा के बावजूद उत्तर कोरिया बाहरी सूचनाओं पर मजबूत नियंत्रण भी लागू कर रहा है। 

Advertising