सीमा विवाद पर तनाव बढ़ा: उत्तर और दक्षिण कोरिया आमने-सामने

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 02:39 PM (IST)

International Desk: उत्तर कोरिया ने सीमा पर उसके सैनिकों को चेतावनी देते हुए दक्षिण कोरिया की ओर से की गई गोलीबारी को शनिवार को ‘गंभीर उकसावे' वाला कदम करार दिया। नॉर्थ कोरिया पीपुल्स आर्मी के वाइस चीफ ऑफ स्टाफ को जोंग चोल ने कहा कि मंगलवार को हुई गोलीबारी के समय दक्षिण कोरिया- और अमेरिका समुद्री सैन्य अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने दक्षिण कोरिया पर जानबूझकर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया।

 

को जोंग चोल के बयान के कुछ ही देर बाद दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उसने मंगलवार दोपहर को इसलिए चेतावनी स्वरूप गोली चलाई क्योंकि उत्तर कोरिया के सैनिक अज्ञात निर्माण कार्य करते हुए संक्षिप्त समयावधि के लिए सीमा रेखा पार कर गए थे। दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि सैनिक वापस उत्तर कोरियाई क्षेत्र में लौट गए। सेना ने कहा कि इस दौरान कोई घटना नहीं हुई और उत्तर कोरिया ने जवाबी गोलीबारी नहीं की।

 

उत्तर कोरियाई सैनिक बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए टैंक रोधी अवरोधों का निर्माण कर रहे हैं। इसके अलावा वे बारूदी सुरंगें बिछाने समेत दूसरे कार्य भी कर रहे हैं। को ने एक बयान में कहा, "दक्षिणी सीमा के प्रबंधन और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार कमांडिंग अधिकारी के रूप में, मैं दृढ़ता से मांग करता हूं कि वह (दक्षिण कोरिया) खतरनाक उकसावे को तुरंत रोके। वह दक्षिणी सीमा पर किलेबंदी परियोजना के बहाने तनाव बढ़ाना चाहता है। यह परियोजना हमारी संप्रभुता की रक्षा के लिए आवश्यक है।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News