ट्रंप से शिखर वार्ता टूटने पर उत्तर कोरिया ने फिर किया नए शक्तिशाली आयुधों से युक्त हथियार का परीक्षण

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 11:10 AM (IST)

सियोल : उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की निगरानी में एक नए सामरिक हथियार का परीक्षण किया गया है। यह हथियार शक्तिशाली आयुधों से लैस है। अमरीका के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर शुरू हुई वार्ता के अवरुद्ध होने के बाद किया गया यह पहला परीक्षण है जो किम और अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच शिखर वार्ता बिना किसी समझौते तक पहुंचे टूट जाने के बाद उत्पन्न तनाव को दर्शाता है। आधिकारिक समाचार एजैंसी ने अपनी एक खबर में बताया कि बुधवार को अलग-अलग लक्ष्यों को निशाना बना विभिन्न तरीकों से परीक्षण किया गया। यह परीक्षण पीपुल्स आर्मी की सामरिक शक्ति बढ़ाने में बेहद महत्वपूर्ण है।’’ खबर में हथियार संबंधी कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।


दक्षिण कोरिया के राडार ने ऐसा कुछ भी दर्ज नहीं किया
दूसरी ओर दक्षिण कोरिया के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कोरिया के राडार ने ऐसा कुछ भी दर्ज नहीं किया इसलिए इसके मिसाइल होने की संभावना नहीं है। अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि उत्तर कोरिया जब मिसाइल का प्रक्षेपण करता है तो वह हमारे राडार पर दिख जाता है लेकिन अभी तक ऐसी किसी मिसाइल का परीक्षण किए जाने का पता नहीं चला है। वहीं सियोल के राष्ट्रपति कार्यालय ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News