उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइल, ट्रंप ने ट्विट पर उड़ाया मजाक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 12:43 PM (IST)

सियोलः उत्तर कोरिया ने अपने पहले इंटर कंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण का दावा किया है।इससे पहले दक्षिण कोरिया और अमरीका की ओर से कहा गया था कि उत्तर कोरिया ने मध्यम रेंज के मिसाइल का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरियाई सेना ने बताया था कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
PunjabKesari
इस परीक्षण के बाद ये मिसाइल कोरियाई प्रायद्वीप में जा गिरी. उन्होंने कहा कि एक टेस्ट-फायरिंग का हिस्सा है, जो कि हाल के महीनों में हुई। जापान के रक्षा मंत्रालय के सार्वजनिक मामलों के अधिकारी ताकाहिरो हिरानो ने बताया कि हो सकता है कि यह प्रोजेक्टाइल जापान के विशेष आर्थिक जोन में गिरी हो। ये समुद्र तट की सीमा से 200 समुद्री मील की दूरी पर है।

PunjabKesari

इस पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मजाक उड़ाते ट्विट करके बताया कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में एक मिसाइल का परीक्षण किया है। क्या उनके पास उनकी लाइफ में इससे अच्छा करने के लिए कुछ नहीं है। यह मानना मुश्किल है कि दक्षिण कोरिया और जापान इस बहुत लंबे समय तक इसे साथ रखेंगे। शायद चीन उत्तरी कोरिया के ऊपर कोई एक्शन लेगा। साथ ही इस सब बकवास को खत्म करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News