उत्तर कोरिया ने फिर जापान के समुद्र में किया मिसाइल परीक्षण

Thursday, Jan 27, 2022 - 01:15 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः उत्तर कोरिया का सनकी किंग किम जोंग उन परिमाणु हथियारों पर दी गंभीर चेतावनियों के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उत्तर कोरिया ने एक बार फिर जापान सागर में मिसाइल परीक्षण किया है। यह परीक्षण गुरुवार की सुबह किया गया है। वहीं उत्तर कोरिया द्वारा इस साल किया गया यह छठा मिसाइल परीक्षण है। इससे पहले उत्तर कोरिया ने इस साल का सबसे पहला परीक्षण छह जनवरी को किया था और इसके बाद 11 जनवरी को भी एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था वहीं 17 जनवरी को आखिरी बार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया गया था।

 

अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में में गुहार लगाई थी, लेकिन चीन और रूस ने उसके प्रयासों को रोक दिया था। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खुफिया अधिकारी इन प्रक्षेपणों का विश्लेषण कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने विस्तार से जानकारी उपलब्ध नहीं कराई।उत्तर कोरिया ने छह दिन पहले भी मिसाइल परीक्षण किया था, पांच जनवरी को जब इसने मिसाइल परीक्षण किया था तो इसे हाइपरसोनिक मिसाइल परीक्षण बताया था लेकिन दक्षिण कोरिया ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया था। लेकिन अब दक्षिण कोरियाई सेना ने पुष्टि कर दी है कि उत्तर कोरिया हाइपरसोनिक मिसाइल दागने में सक्षम हो गया है।

 

अमेरिका ने पिछले हफ्ते मिसाइल प्रक्षेपण पर एकतरफा प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत छह उत्तर कोरियाई, एक रूसी और एक रूसी फर्म को रूस और चीन से परीक्षण कार्यक्रमों के लिए सामान खरीदने का आरोप लगाते हुए ब्लैकलिस्ट कर दिया था। उत्तरी कोरिया इस तरह के मिसाइल परीक्षण करके अमेरिका को खुली चुनौती दे रहा है। दरअसल, अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने का प्रयास कर रहा है, साथ ही परमाणु कार्यक्रम बंद करने का भी दबाव बनाया जा रहा है। अब उत्तर कोरिया ने इस तरह के परीक्षण से साफ कर दिया है कि वह अमेरिकी प्रतिबंधों से दबने वाला नहीं है।

Tanuja

Advertising

Related News

जापान का दावाः उत्तर कोरिया का अमेरिका से बढ़ा तनाव, किम जोंग ने दो और बैलेस्टिक मिसाइलों का किया परीक्षण

युद्ध की तैयारी में सनकी किंग ! उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर फिर दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें

एक और जंग की आहट ! रूस ने पूर्वी एशिया में भी लिया पंगा, जापान व द. कोरिया की सीमाओं में भेजे लड़ाकू विमान

उत्तर कोरिया के तानाशाह की मौत पर पूरे देश को 10 दिन रोना पड़ा, लोगों के आंसू देखने को लगाए गए जासूस

परमाणु बम तैयार कर रहा है उत्तर कोरिया, जिम जोंग ने किया प्रतिबंधित परमाणु केंद्र का दौरा, सामने आईं तस्वीरें

कंगाल Pakistan के हाथ लगी लॉटरी, समुद्र में मिला सबसे बड़ा खजाना

रूस पर मिसाइल हमले की तैयारी में NATO ! बाइडेन व ब्रिटिश PM ने की बैठक, पुतिन बोले- हर हमले का देंगे कड़ा जवाब

अब बढ़ेगी समुद्र में ताकत...अमेरिका ने भारत को 52.8 मिलियन डॉलर के पनडुब्बी रोधी सोनोबॉय की बिक्री को दी मंजूरी

चीन-रूस की बढ़ी "दोस्ती", जापान सागर में करेंगे संयुक्त नेवी और वायुसैनिक अभ्यास