उ.कोरिया ने ट्रंप को ‘‘सनकी बुड्ढा’’ बताते हुए लगाया ये आरोप

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2017 - 01:10 PM (IST)

सोल: उत्तर कोरिया ने डोनाल्ड ट्रंप पर अमरीकी छात्र ओट्टो वार्मबियर की मौत का फायदा उठाने का आरोप लगाते हुए अमरीकी राष्ट्रपति को ‘‘सनकी बुड्ढा’’ बताया है। सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए द्वारा जारी एक बयान में उत्तर कोरिया ने प्योंगयांग की हिरासत के दौरान 22 वर्षीय छात्र के उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाने के लिए अमरीकी राष्ट्रपति को ‘‘ सनकी बुड्ढा ’’ बताया।  


उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने वार्मबियर के मुद्दे पर अमरीका पर फायदा उठाने का आरोप लगाया। वार्मबियर की उत्तर कोरिया में कोमा में रिहाई होने के बाद अमरीका लौटने पर मौत हो गई थी। जनवरी 2016 में एक पर्यटक के रूप में उत्तर कोरिया की यात्रा पर आए वार्मबियर को गिरफ्तार करके कैदी बना लिया गया था। हिरासत से उसकी रिहाई होने और एक रहस्यमयी कोमा में स्वदेश भेजे जाने के कुछ दिनों बाद ही इस वर्ष जून में उसकी मौत हो गई थी।  


बयान में कहा गया है,‘‘ट्रंप और उनके लोग डीपीआरके विरोधी अपने अभियान के लिए एक अमरीकी छात्र वार्मबियर की मौत का फिर से फायदा उठाने में लग गए है।’’एक अमरीकी चिकित्सा परीक्षक ने कहा है कि वार्मबियर के अभिभावकों और ट्रंप के दावों के बावजूद उसमें उत्पीड़न का कोई स्पष्ट संकेत नजर नहीं आया जिसके बाद उत्तर कोरिया का यह बयान आया है।


उसके अभिभावकों ने मंगलवार को अमरीकी टेलीविजन को दिए साक्षात्कारों में कहा था कि उसके पुत्र का उत्पीड़न किए जाने के संकेत दिखाई देते है। उन्होंने कहा था कि उसके पुत्र के दांत ‘‘पुन: व्यवस्थित’’ दिखाई दे रहे थे और हाथ तथा पांव विरूपित थे। फ्रेड वार्मबियर ने ‘‘ फाक्स एंड फ्रेंडस’’ कार्यक्रम में कहा,‘‘ उन्होंने ओट्टो का अपहरण किया। उन्होंने उसका उत्पीड़न किया। उन्होंने जानबूझ कर उसे घायल किया। वे आतंकवादी है।’’इस साक्षात्कार के प्रसारण के बाद ट्रंप ने पहली बार उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के शासन पर वार्मबियर के उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News