प्रतिबंध के बावजूद उत्तर कोरिया ने किया पनडुब्बी चालित मिसाइल का परीक्षण

Wednesday, Aug 24, 2016 - 10:26 AM (IST)

सोल: दक्षिण कोरिया और अमरीका के व्यापक सैन्य अभ्यासों की शुरूआत की प्रतिक्रिया में परमाणु हमले की चेतावनी देने के कुछ ही दिन बाद, आज उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी चालित बैलिस्टिक मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण किया दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि मिसाइल को उत्तरी सागर (जापान सागर) में एक पनडुब्बी से सोल के समयानुसार सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर दागा गया ।

अंतरराष्ट्रीय समयानुसार यह समय रात 2 बजकर 20 मिनट का था । इस संक्षिप्त बयान में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई और न ही परीक्षण की सफलता के बारे में कुछ कहा गया । यह प्रक्षेपण एक एेसे समय पर किया गया है, जब उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव बढ़ रहा है । कुछ ही दिन पहले दक्षिण कोरिया और अमरीका के हजारों सैनिकों ने अपने वार्षिक सैन्य अभ्यास ‘उल्ची फ्रीडम’ की शुरूआत की थी ।  सोल और वाशिंगटन का कहना है कि एेसे संयुक्त अभ्यास पूरी तरह से रक्षात्मक हैं लेकिन प्योंगयांग उन्हें जानबूझकर भड़काने वाली गतिविधियों के तौर पर देखता है। 

उत्तर कोरिया ने सैन्य अभ्यास को अक्षम्य आपराधिक कृत्य’’ करार दिया 
उत्तर कोरिया ने सोमवार को सैन्य अभ्यास की निंदा करते हुए इसे ‘‘अक्षम्य आपराधिक कृत्य’’ करार दिया था और साथ ही यह चेतावनी दी थी कि उसकी क्षेत्रीय संप्रभुता के किसी भी उल्लंघन का परिणाम ‘‘अपनी रक्षा में पहले से ही कर दिए गए परमाणु हमले’’ के रूप में सामने आएगा । दो सप्ताह के वार्षिक उल्ची फ्रीडम अभ्यास में परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया के पूर्ण आक्रमण वाले परिदृश्य को मानकर अभ्यास किया जाता है । मूलत: यह कंप्यूटर आधारित है लेकिन इसमें लगभग 50 हजार कोरियाई और 25 हजार अमरीकी सैनिक शामिल हैं । इस अभ्यास के कारण विभाजित कोरियाई प्राय:द्वीप में हमेशा तनाव बढ़ जाता है ।

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गुन-हे ने यह कहकर प्योंगयांग का गुस्सा और अधिक बढ़ा दिया कि विद्रोहों के कारण सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के शासन में ‘गंभीर दरारें’ दिखाई दे रही हैं । पार्क ने यह भी चेतावनी दी थी कि उत्तरी कोरिया राष्ट्रीय एकता और किम के प्रति वफादारी बनाने के लिए ‘‘विभिन्न आतंकी हमलों और भड़काउ’’ गतिविधियों को अंजाम दे सकता है । उत्तर कोरिया पनडुब्बी चालित कई बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है, जिनकी सफलता का स्तर अलग-अलग रहा है । संयुक्त राष्ट्र के मौजूदा प्रस्तावों के अनुसार, उत्तर कोरिया पर किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी का परीक्षण करने पर प्रतिबंध है।

Advertising

Related News

जापान का दावाः उत्तर कोरिया का अमेरिका से बढ़ा तनाव, किम जोंग ने दो और बैलेस्टिक मिसाइलों का किया परीक्षण

युद्ध की तैयारी में सनकी किंग ! उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर फिर दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें

उत्तर कोरिया के तानाशाह की मौत पर पूरे देश को 10 दिन रोना पड़ा, लोगों के आंसू देखने को लगाए गए जासूस

परमाणु बम तैयार कर रहा है उत्तर कोरिया, जिम जोंग ने किया प्रतिबंधित परमाणु केंद्र का दौरा, सामने आईं तस्वीरें

अब बढ़ेगी समुद्र में ताकत...अमेरिका ने भारत को 52.8 मिलियन डॉलर के पनडुब्बी रोधी सोनोबॉय की बिक्री को दी मंजूरी

एक और जंग की आहट ! रूस ने पूर्वी एशिया में भी लिया पंगा, जापान व द. कोरिया की सीमाओं में भेजे लड़ाकू विमान

रूस पर मिसाइल हमले की तैयारी में NATO ! बाइडेन व ब्रिटिश PM ने की बैठक, पुतिन बोले- हर हमले का देंगे कड़ा जवाब

Meta ने सरकारी रूसी मीडिया संस्था पर लगाया प्रतिबंध, रूस ने दी कड़ी प्रतिक्रिया