संरा महासभा के अगले अध्यक्ष कल से भारत की यात्रा पर

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 09:58 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: स्लोवाकिया के विदेश और यूरोपीय मामलों के मंत्री मिरोस्लाव लैजकक संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें सत्र से पहले कल से भारत की यात्रा पर होंगे। वह इस सत्र की अध्यक्षता करेंगे। लैजकक अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से वार्ता करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मई में लैजकक को 193 सदस्यीय निकाय के अगले अध्यक्ष के तौर चुना था। 

महासभा का 72वां सत्र 12 सितंबर से शुरु
54 वर्षीय लैजकक को 72वें संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के तौर पर मौखिक मतदान से चुना गया था। महासभा का 72वां सत्र 12 सितंबर से शुरू होगा। लैजकक फिजी के राजनयिक पीटर थॉमसन का स्थान लेंगे। स्लोवाकिया के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्लोवाकिया में अपने राजनयिक कार्यकाल की समाप्ति के मौके पर लैजक्क ने पिछले हफ्ते भारतीय राजदूत से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान, लैजक्क ने वैश्विक पटल पर भारत की बढ़ती भूमिका को रेखांकित किया था और कहा कि था कि दोनों राष्ट्र न सिर्फ द्विपक्षीय तौर पर सहयोग कर सकते हैं बल्कि संयुक्त राष्ट्र सहित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अंदर भी सहयोग कर सकते हैं। भारत के राजदूत परमजीत मान के साथ बैठक के दौरान लैजकक ने रेखांकित किया था कि स्लोवाकिया के भारत के साथ रिश्ते मित्रतापूर्ण हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News