न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने गर्भवती होने की घोषणा की

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2018 - 05:05 AM (IST)

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंदा आर्डर्न ने घोषणा की कि वह गर्भवती हैं और अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इसी के साथ वह देश की पहली नेता बन गई हैं जो पद पर रहते हुए बच्चे को जन्म देंगी। 

जेसिंदा ने पिछले साल अक्तूबर में पद संभाला था और वह उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं जब चुनाव से पहले पूछे गए उनके परिवार शुरू करने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा था कि गर्भावस्था का एक महिला के करियर की संभावनाओं से कोई संबंध नहीं है। अपने साथी क्लार्क गेफोर्ड के साथ उन्होंने कल अपने गर्भवती होने की खबर दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्लार्क और मैं यह सांझा करते हुए बेहद उत्साहित हैं कि जून में हम अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।’’ आर्डर्न ने कहा कि वह बच्चे के जन्म के बाद 6 हफ्ते का अवकाश लेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News