अमेरिका की मस्जिद में लगी आग, घटनास्थल से मिला क्राइस्टचर्च से जुड़ा पत्र

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 10:44 AM (IST)

लॉस एंजलिसः अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया की एक मस्जिद में हुई आगजनी की घटना से एक ऐसा पत्र मिला जिससे सनसनी फैल गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है और इस्लामिक सेंटर ऑफ एस्कोंदिदो के सदस्यों ने दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही आग को बुझा दिया था। 

मस्जिद में मामूली आग लगी थी। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच आगज़नी और घृणा अपराध की आशंका के तौर पर की जा रही है। उनहोंने बताया कि घटनास्थल से न्यूजीलैंड में हुए आतंकी हमले का उल्लेख करने वाला एक पत्र मिला है। पुलिस लेफ्टिनेंट क्रिस लिक ने बताया कि पार्किंग स्थल से मिले इस पत्र में इस महीने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों पर हुए हमले का जिक्र है।

इस हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने इस बात की ज्यादा जानकारी नहीं दी कि पत्र में क्या लिखा है। जांचकर्ताओं ने संदिग्ध के बारे भी जानकारी साझा नहीं की।पुलिस ने केएनएसडी टीवी को बताया कि घटना के समय मस्जिद में सात लोग मौजूद थे।उन्होंने दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले अग्निशामक से आग को बुझा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News