बोको हराम की नई वीडियो में नाइजीरियाई राष्ट्रपति को जान से मार देने की धमकी

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2016 - 11:23 AM (IST)

लागोस(नाइजीरिया): बोको हराम की आेर से जारी किए गए नए वीडियो में नाइजीरिया के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख की हत्या की धमकी दी गई है । इसके साथ ही इसमें भारी तबाही की भी चेतावनी दी गई है । हालांकि बीते कुछ महीनों में इस्लामी चरमपंथियों ने नाइजीरिया में किसी बड़े हमले को अंजाम नहीं दिया है ।

प्रीमियम टाइम्स नामक अखबार द्वारा हौसा से किए गए अनुवाद के अनुसार, वीडियो में एक उपदेशक कह रहा है कि बोको हराम ‘‘अब पहले से भी मजबूत’’ है और ‘‘जिसे हमने पहले कभी तबाह नहीं किया, उसे वह अब तबाह करेगा’’। यू ट्यूब पर कल डाली गई वीडियो में कहा गया है कि उसे सोमवार को नाइजीरिया के पूर्वोत्तर संबीसा जंगल में ईद-उल-अजहा के मौके पर फिल्माया गया । इसमें बहुत से लोग एक मस्जिद में इबादत करते हुए और बाहर एक समारोह के दौरान दिखाई दे रहे हैं । इनमें से कई लोग हथियारों से लैस हैं । बोको हराम में ताकत का संघर्ष चल रहा है और यह वीडियो लंबे समय से अपने नेता अबुबकर शेकाउ का समर्थन करने की घोषणा करता है । सात साल की इस बगावत में 20 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News