15 महीने बाद रुकेगा गाजा-इजरायल युद्ध ! खुशी में सड़कों पर जश्न मना रहे फिलस्तीनी, नेतन्याहू बोले-अभी पूरा नहीं हुआ समझौता (Video)
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 02:22 PM (IST)
International Desk: इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद, गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया। संघर्ष विराम का यह समझौता दोनों पक्षों के बीच तनाव को कम करने और शांति बहाल करने की उम्मीद के साथ किया गया है। गाजा में लोग खुशी से नारेबाजी कर रहे थे, जबकि कई स्थानों पर लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे थे। यह संघर्ष विराम समझौता इजरायल और हमास के बीच 15 महीने लंबे संघर्ष के बाद हुआ है, जिसमें दोनों पक्षों को भारी नुकसान हुआ। फिलिस्तीनियों ने इसे अपनी जीत के रूप में देखा और इस अवसर पर विभिन्न आयोजनों का आयोजन किया गया।
BREAKING 🇵🇸 : WIDESPREAD CELEBRATION IN #GAZA
Tears, hugs and calls to the sky on the streets in #Gaza as Palestinians wave flags and celebrate ceasefire that will return their captives from #Israel pic.twitter.com/uGrVtKKKnR
— Zaid Ahmd (@realzaidzayn) January 15, 2025
फिलिस्तीनी नेताओं ने इस डील का स्वागत किया और इसे भविष्य में शांति की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। हालांकि, कुछ विश्लेषकों का कहना है कि यह समझौता अस्थिर हो सकता है और इस पर पूरी तरह से अमल होने में वक्त लगेगा। इजरायल के प्रधानमंत्री ने इस समझौते को महत्वपूर्ण बताया, लेकिन यह भी कहा कि यह डील अभी पूरी नहीं हुई है और कुछ मुद्दे हल होना बाकी हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Netanyahu) ने बुधवार देर रात कहा कि हमास के साथ संघर्ष विराम समझौता अभी पूरा नहीं हुआ है तथा इसे अंतिम रूप देने पर काम किया जा रहा है।
BREAKING: CELEBRATIONS FILL THE STREETS OF GAZA FOLLOWING A CEASEFIRE ANNOUNCEMENT!
— Syed Hasan Imam Zaidi (@Syed_1109084) January 15, 2025
Israel and Hamas pic.twitter.com/NcSWDF7Hfr
नेतन्याहू के इस बयान से कुछ घंटे पहले ही अमेरिका और कतर ने समझौते की घोषणा की थी जो गाजा में 15 महीने से बनी हुई युद्ध की विनाशकारी स्थिति को थामेगा और बड़ी संख्या में बंधकों के रिहा होने का रास्ता साफ करेगा। इस संघर्ष ने पश्चिम एशिया को अस्थिर कर दिया है और दुनियाभर में इसे लेकर प्रदर्शन हुए हैं। समझौते की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में फिलस्तीनी सड़कों पर उतरे और उन्होंने खुशी मनाई। मध्य गाजा के दीर अल बलाह में महमूद वादी ने कहा, ‘‘इस समय हम जो महसूस कर रहे हैं, कोई नहीं कर सकता। इसे बयां नहीं किया जा सकता।'' हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजराइल ने जवाबी हमले किये, जिसमें फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 46,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए।
इसके अलावा गाजा की अनुमानित 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई और मानवीय संकट पैदा हो गया। नेतन्याहू ने स्पष्ट रूप से नहीं बताया है कि वह कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल सानी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा कुछ घंटे पहले घोषित समझौते को स्वीकार करते हैं या नहीं। नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि वह समझौते का अंतिम ब्योरा पूरा होने के बाद ही औपचारिक प्रतिक्रिया जारी करेंगे। समझौते के विवरण को इस समय अंतिम रूप दिया जा रहा है। कतर की राजधानी दोहा में समझौते के लिए कई सप्ताह से वार्ताएं हो रही थीं।