युद्धविराम के बीच नेतन्याहू का नया ऐलानः " जंग अभी खत्म नहीं हुई", गाजा में तबाही बरकरार
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 06:39 PM (IST)
International Desk: इजराइल और हमास के बीच तकनीकी युद्धविराम और बंधक विनिमय के कुछ ही दिन बाद, इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अक्टूबर 7 हमलों की सालगिरह पर स्पष्ट किया कि इज़राइल की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा, "हम इस युद्ध के सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे," और अपने दुश्मनों तथा सहयोगियों को संदेश दिया कि देश युद्ध के मैदान से पीछे नहीं हटेगा। नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि इज़राइल का "संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ," और आने वाले दिनों में और हवाई हमले, लक्षित हमले और सैन्य अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गाजा में बंधकों और मृतकों के मसले का जवाब तब तक नहीं रुकेगा जब तक सभी मुद्दे हल नहीं होते।
🇮🇱 NETANYAHU: “THE STRUGGLE IS NOT OVER” - WAR AFTER THE CEASEFIRE
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) October 16, 2025
Ceasefire? Technically. Peace? Not even close.
Days after Israel and Hamas agreed to a truce and hostage swap, Netanyahu marked the anniversary of the Oct. 7 attacks by promising more war.
“We will achieve all… https://t.co/9IAPvugu8Q pic.twitter.com/XxUduRHTuq
इज़राइली सेना (IDF) ने पिछले कुछ दिनों में ईरान, लेबनान और सीरिया में हवाई हमलों को अंजाम दिया है। नेतन्याहू ने इसे "फ्रंटलाइन डिफेंस" बताया और स्पष्ट किया कि यह इज़राइल की सुरक्षा और रणनीतिक हितों के लिए जरूरी है। उनका संदेश साफ है: चाहे व्हाइट हाउस और अंतरराष्ट्रीय समुदाय कुछ भी कहे, इज़राइल अपनी लड़ाई जारी रखेगा। हालांकि इस युद्धविराम के बाद 20 इज़राइली बंधक घर लौट आए और सैकड़ों फिलिस्तीनियों को रिहा किया गया, लेकिन हमास के कब्जे में मृत बंधकों के कारण इज़राइल में गुस्सा और नाराजगी अभी भी बनी हुई है। दो साल की हवाई हमलों और बमबारी से गाजा बुरी तरह तबाह हो चुका है। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इस युद्ध की जीत "हमारे जीवन की दिशा तय करेगी," लेकिन सवाल यह है कि इस संघर्ष में जिनकी जिंदगी बची है, उनकी भविष्य की दिशा कौन तय करेगा।
गाजा में अब भी भारी तबाही का माहौल है। इज़राइल के हमलों ने शहर को बुनियादी सुविधाओं, आवास और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित कर दिया है। इसके बावजूद नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि इज़राइल अपने रणनीतिक और राष्ट्रीय उद्देश्यों को पूरा करने तक पीछे नहीं हटेगा। विश्लेषकों का कहना है कि तकनीकी युद्धविराम और बंधक विनिमय ने फिलहाल शांति की राह खोल दी है, लेकिन नेतन्याहू की कड़ी भाषा और क्षेत्रीय हमले दिखाते हैं कि इज़राइल-हमास संघर्ष अभी भी अस्थायी रूप से ठंडा हुआ है, और भविष्य में और हमले होने की संभावना है।
