नेपाली व्यवसायियों ने "चीन की व्यापार नाकेबंदी" के खिलाफ किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 04:33 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः नेपाल में सीमा पार व्यापार को लेकर चीन के व्यवहार के खिलाफ जोरदार विरोध शुरू हो गया है। नेपाली व्यापारियों ने देश के रासुवा जिले में सीमा पार चीन की अघोषित नाकेबंदी के खिलाफ  रसुवागढ़ी सीमा शुल्क कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान व्यवसायियों ने  कंटेनरों की सुचारू आवाजाही, सीमा पर रहने वाले नेपालियों की सुरक्षा, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानूनों का पालन , व्यापार और पारगमन समझौतों का पालन, चीन के साथ आसान व्यापार के लिए पहल और अघोषित नाकेबंदी को खत्म करने जैसे लिखे संदेश पकड़े हुए थे। प्रदर्शनकारियों  ने चीन से मांग की कि नेपाल की जमीन व व्यापार  पर अतिक्रमण बंद करे।

 

नेपाली व्यवसायियों ने कहा कि रसुवागढ़ी के ज़रिए चीनी सामान का आयात करना बहुत मुश्किल हो गया है। नेपाली व्यापारियों ने यह भी शिकायत की है कि उन्हें सीमा पार माल आयात करने के लिए चीनी एजेंटों को भारी रिश्वत देनी पड़ती है। इससे पहले स्थानीय लोगों ने चीन की 'अघोषित नाकाबंदी'के खिलाफ सिंधुपालचौक जिले में तातोपानी चेकपॉइंट पर विरोध प्रदर्शन किया था । उधर, उद्योग, वाणिज्य और आपूर्ति मंत्री लेखराज भट्ट ने नेपाल के साथ व्यापार को लेकर चीन के हालिया व्यवहार पर असंतोष व्यक्त किया । उन्होंने चीन पर नेपाल के साथ एक वर्ष के लिए विभिन्न प्रीटेक्स के तहत व्यापार को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News