नेपाल में भी स्टेट बैंक की पहुंच, गांवों में शुरू की डि़जिटल सेवा

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 11:07 AM (IST)

काठमांडूः भारत से शुरू हुआ डिजिटल इंडिया अभियान अब स्टेट बैंक के जरिए नेपाल तक पहुंच गया है। भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य की मौजूदगी में नेपाल स्टेट बैंक ने वहां के एक गांव जाहरसिंग पाउवा को डिजिटल बनाया।भट्टाचार्य ने नेपाल की राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी से मुलाकात करने के साथ ही एनएसबीएल की नई परियोजना इन टच की भी शुरुआत की।

इन टच योजना के तहत गांवों को डिजिटल लेनदेन की सुविधा मुहैया कराने के लिए तमाम उपकरण और प्रशिक्षण देने का काम नेपाल स्टेट बैंक कर रहा है। इस सिलसिले में गांवों को इंटरनेट बैंकिंग क्योस्क, फ्री वाईफाई, चार जगहों पर प्वाइंट ऑफ सेलिंग यानी पीओएस के अलावा कैश रिसाइक्लर मशीन जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इस पायलट प्रोजैक्ट से इस गांव के 443 घरों के सवा दो हजार लोगों को सीधा फायदा पहुंचने लगा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News