Nepal Protest: देशभर में टाली गई परीक्षाएं, Gen-Z प्रदर्शन के बीच ओली सरकार ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 07:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नेपाल में सरकार के खिलाफ चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। इस हिंसक झड़प में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है, जिनमें से 18 की मौत अकेले काठमांडू में हुई है। बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा के आवास पर एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक चल रही है। सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आगामी तीन दिनों यानी 9, 10 और 11 सितंबर को होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।
Gen-Z आंदोलन बना हिंसक
बढ़ता विरोध: यह विरोध प्रदर्शन मुख्य रूप से युवा वर्ग द्वारा चलाया जा रहा है, जिसे 'Gen-Z का आंदोलन' कहा जा रहा है। हजारों की संख्या में युवा राजधानी काठमांडू सहित कई शहरों में सड़कों पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया।
हताहतों की संख्या: प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़पों में मरने वालों की संख्या 20 तक पहुँच गई है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं। इनमें से 25 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्वास्थ्य सेवा प्रभावित: घायलों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों पर भारी दबाव है, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था भी प्रभावित हुई है।