नेपाल के प्रधानमंत्री का नया दफ्तर तैयार, GEN-Z ने फूंक दिया था PM ऑफिस

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 10:47 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: नेपाल में जन युवा (Gen-Z) के नेतृत्व में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा है। अब देश में एक नई अंतरिम सरकार बनने जा रही है। इस बीच नए प्रधानमंत्री के दफ्तर का पता भी बदला जा रहा है, क्योंकि विरोध प्रदर्शनों के दौरान नेपाल के ऐतिहासिक और राजनैतिक महत्व वाले सिंह दरबार में आग लग गई थी। अब नए प्रधानमंत्री का अस्थाई कार्यालय बागीखाना में गृह मंत्रालय के निर्माणाधीन भवन में बनाया गया है, जो महानगरीय ट्रैफिक पुलिस कार्यालय के पास स्थित है। इस दफ्तर में आधुनिक फर्नीचर, सुरक्षा प्रणाली और अन्य जरूरी सुविधाएं स्थापित की गई हैं।

सिंह दरबार में मरम्मत के लिए योजना

सिंह दरबार में हुए नुकसान के कारण पुराने गृह मंत्रालय को शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय में स्थानांतरित करने की योजना है, जबकि शिक्षा मंत्रालय को केशर महल में शिफ्ट किया जाएगा। मुख्य सचिव एकनारायण आर्यल ने बताया कि सिंह दरबार में जल्द ही बड़े स्तर पर मरम्मत की जाएगी और वहां फिर से प्रशासनिक कार्य शुरू हो जाएंगे।

राजनीतिक हलचल जारी, राष्ट्रपति ने की बैठकें

नई सरकार के गठन को लेकर राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल विभिन्न राजनीतिक समूहों से सलाह-मशविरा कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल छेत्री से बैठक की। राष्ट्रपति के सलाहकार दल भी सभी राजनीतिक दलों और संविधान विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं।

संसद को भंग करने पर विवाद

मौजूदा संसद को भंग करने के प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों में अभी सहमति नहीं बनी है। अधिकांश दल संसद को भंग नहीं करने पर अड़े हुए हैं। नेपाल के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की, काठमांडू के मेयर बालेन्द्र शाह, नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व सीईओ कुलमन घीसिंग और धरान के मेयर हरका सम्पांग जैसे नाम नई सरकार की कमान संभालने के लिए चर्चा में हैं, लेकिन अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

प्रदर्शनों में 51 लोगों की मौत, पुलिस ने मांगी मदद

8 और 9 सितंबर को हुए हिंसक प्रदर्शनों में कम से कम 51 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों घायल हुए। मरने वालों में एक भारतीय नागरिक, तीन पुलिसकर्मी और कई नेपाली नागरिक शामिल हैं। नेपाल पुलिस के वरिष्ठ महानिरीक्षक रमेश थापा ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने देशभर में हुई हिंसा, आगजनी और लूटपाट के वीडियो भेजने के लिए जनता से अपील की है और हिंसक उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का एलान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News