नेपाल के नए पीएम के.पी. शर्मा ओली कर सकते हैं थाईलैंड की यात्रा, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 05:18 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. नेपाल के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए थाईलैंड जा सकते हैं, जिससे परंपरा बदल जाएगी। पहले नेपाल के प्रधानमंत्री आमतौर पर अपनी पहली विदेश यात्रा भारत या कभी-कभार चीन करते थे।

PunjabKesari
सूत्रों के अनुसार, पीएम ओली सितंबर के पहले सप्ताह में बिम्सटेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए थाईलैंड की यात्रा करेंगे। बिम्सटेक के सदस्य देशों में बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं।

PunjabKesari
ओली के एक सहयोगी ने बताया कि प्रधानमंत्री ओली इस शिखर सम्मेलन के लिए अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान थाईलैंड जाएंगे, हालांकि यात्रा के अंतिम विवरण अभी तय नहीं हुए हैं। इसके बाद वह सितंबर के तीसरे सप्ताह में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए अमेरिका की यात्रा करेंगे। भारत यात्रा के लिए अभी तक कोई आधिकारिक निमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News