नेपाल में पूर्व प्रधानमंत्री ओली और गृह मंत्री के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 07:53 PM (IST)

International Desk: नेपाल में युवाओं के नेतृत्व वाले ‘जेन-जेड' समूह ने मंगलवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और तत्कालीन गृह मंत्री रमेश लेखक के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पिछले महीने हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई मौतों के लिए उनकी आपराधिक जवाबदेही तय करने की मांग की है। काठमांडू जिला पुलिस सर्कल के प्रवक्ता व पुलिस अधीक्षक पवन भट्टराई ने पुष्टि की कि यूएमएल के अध्यक्ष ओली और नेपाली कांग्रेस नेता लेखक के खिलाफ काठमांडू जिला पुलिस कार्यालय, भद्रकाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

उन्होंने कहा कि चूंकि इस मामले की जांच के लिए एक जांच आयोग पहले ही गठित किया जा चुका है, इसलिए पुलिस ने यह प्राथमिकी न्यायाधीश गौरी बहादुर कार्की की अध्यक्षता वाले उच्चस्तरीय न्यायिक जांच आयोग को भेज दी है। वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश त्रिपाठी ने कहा, “ प्राथमिकी के माध्यम से उनकी (ओली और लेखक की) आपराधिक जवाबदेही तय होगी और आठ व नौ सितंबर को किए गए अपराध की जांच का रास्ता साफ होगा।”

 

उल्लेखनीय है कि आठ सितंबर को ‘जेन-जेड' समूहों के आंदोलन के पहले दिन पुलिस गोलीबारी में 19 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी। कुल मिलाकर, 8 और 9 सितंबर को आंदोलन के दौरान 76 लोगों की मौत हुई थी। वर्ष 1997 से लेकर 2012 तक के बीच जन्मे युवाओं को प्राय: ‘जेन जेड' पीढ़ी के नाम से जाना जाता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News