राजनीतिक फायदे के लिए भारत और चीन के साथ गेम नहीं खेल रहा नेपाल: ओली

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 04:34 PM (IST)

काठमांडो: नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने आज नेपाली संसद को बताया कि उनका देश भारत और चीन दोनों से सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है और कम अवधि के राजीतिक लाभ के लिए अपने पड़ोसियों से कोई खेल नहीं खेल रहा। ओली छह दिन की चीन यात्रा पूरी करने के बाद रविवार को स्वदेश पहुंचे थे और आज वह संसद को अपनी हालिया ‘सकारात्मक’ यात्रा के बारे में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने दोनों देश के बीच हुए समझौतों के बारे में भी संसद को बताया।

उन्होंने कहा कि हमारे समझौते विकास और समृद्धि के हमारे साझा लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दिखाते हैं।’’ ओली ने कहा कि चीन ने सभी तरह की जरूरी मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि हम कम अवधि के राजनीतिक फायदे के लिए (चीन या भारत से) खेल नहीं खेलते हैं और अच्छे एवं बुरे समय में अपने पड़ोसियों के साथ खड़े रहते हैं। ’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News