नेपाल के सेना प्रमुख जनवरी में भारत की यात्रा करेंगे

punjabkesari.in Sunday, Dec 23, 2018 - 07:39 PM (IST)

काठमांडू: नेपाल के सेना प्रमुख जनरल पूर्णचंद्र थापा अगले महीने भारत की यात्रा करेंगे जहां भारतीय सेना उन्हें जनरल की मानद पदवी प्रदान करेगी। नेपाली सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। एक दूसरे के सेना प्रमुख को यह मानद पदक प्रदान करना दोनों पड़ोसी देशों के बीच एक रिवाज है। नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल गोकुल भंडारी ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल पूर्णचंद्र थापा 11 जनवरी को भारत रवाना होंगे। सेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी।

प्रवक्ता ने बताया कि छह दिन की इस यात्रा के दौरान जनरल थापा को राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम में भारतीय सेना के मानक प्रमुख का पदक सौंपेंगे। प्रवक्ता के मुताबिक जनरल थापा रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से भी मिलेंगे और कुछ रक्षा प्रशिक्षण संस्थान भी जाएंगे। वह 16 जनवरी को लौट आएगे। छह अगस्त को नेपाल के सशस्त्र बलों की कमान संभालने वाले जनरल थापा अपने भारतीय समकक्ष जनरल बिपिन रावत के निमंत्रण पर भारत की यात्रा पर जा रहे हैं। जनरल रावत नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से ऐसा सम्मान ग्रहण करने के जुलाई में नेपाल गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News