नेपाल में विमान का फटा टायर, पुलिसर्किमयों सहित 16 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 04:28 PM (IST)

काठमांडो: उत्तर पश्चिम नेपाल के पहाड़ी हुम्ला जिले से उड़ान भरते समय एक छोटा विमान आज दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में 13 पुलिसर्किमयों सहित कम से कम 16 लोग घायल हो गए। पुलिसकर्मी चुनाव के दौरान ड्यूटी करने यहां आए थे।  पुलिस प्रमुख एआईजी राणा बहादुर चंद ने कहा कि तारा एयर के विमान के उड़ान भरते समय सिमिकोट हवाईअड्डे पर हादसा हुआ। सुर्खेत जाने वाला विमान जब उड़ान भरने की कोशिश कर रहा था तब उसका टायर फट गया।

हादसा सुबह करीब नौ बजे घटा। चंद ने बताया कि 9एन-एबीएम विमान उड़ान भरने की कोशिश कर रहा था जब उसका टायर फट गया। इसके बाद वह हवाईपट्टी के उत्तरी क्षेत्र में जाकर रूका। विामन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। पायलट बसंत लामा के सिर में चोट लगी है।  अधिकारी ने बताया कि हादसे में 13 यात्रियों को मामूली चोट आई है और दो गंभीर रूप से घायल हैं। उनका हुम्ला अस्पताल में इलाज जारी है। घायलों को नेपाल सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया था। हुम्ला जिले में रविवार को हुए चुनाव में अपनी ड्यूटी पूरी कर 13 पुलिसकर्मी विमान से सुर्खेत वापस लौट रहे थे।  नेपाल में दो चरणों में प्रांतीय और संसदीय चुनाव हो रहे हैं। पहला चरण 26 नवंबर को पूरा हुआ और दूसरे चरण के चुनाव सात दिसंबर को होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News