कनाडा के वैंकूवर में कार में बैठे अधिकारी पर हमले के बाद मुठभेड़, हमलावर घायल (Video)

punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2022 - 01:14 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  कनाडा में वैंकूवर के हेस्टिंग्स स्ट्रीट टेंट सिटी के पास एक अधिकारी पर कथित रूप से हथियार से हमला किए जाने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गोली मार दी और घायल कर दिया। घटना शनिवार की सुबह वैंकूवर के डाउनटाउन ईस्टसाइड में हुई जिसकी पुलिस ने पुष्टि की है।

 

 पुलिस की प्रवक्ता तानिया विसिंटिन ने कहा कि दो अधिकारी सुबह करीब आठ बजे ईस्ट हेस्टिंग्स और कोलंबिया स्ट्रीट के पास अपनी गश्ती कार में बैठे थे, जब एक हथियार लेकर एक व्यक्ति पुलिस कार के पास पहुंचा और कथित तौर पर  एक खुली खिड़की से एक अधिकारी पर हमला कर दिया । विसिंटिन के अनुसार  उस व्यक्ति का पीछा किया गया और वीपीडी अधिकारी ने गोलियां चलाईं। अधिकारी के सिर में गंभीर चोट आई और उसे इलाज के लिएअस्पताल ले जाया गया।

 

मुठभेड़ में  53 वर्षीय संदिग्ध घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया,  औरल अधिकारी पर हमला करने के आरोप में उसे हिरासत में ले लिया गया । विसिंटिन ने कहा कि एक दूसरे वीपीडी अधिकारी पर बाद में एक राहगीर ने  पर उस समय हमला किया, जब वह पुलिस की गोलीबारी के बाद सहायता के लिए पहुंचा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News