इमरान की नवाज, जरदारी को चेतावनी, देश का पैसा लौटाओ, वरना बचोगे नहीं

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 04:48 AM (IST)

घोटकीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि वह देश के धन को वापस नहीं करते हैं तो उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
PunjabKesari
सिंध प्रांत में घोटकी के खान घर में शनिवार को रैली संबोधित करते हुए खान ने कहा कि सरकार पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी नेताओं को ‘‘तब तक नहीं बख्शेगी जब तक कि वह देश के धन को वापस नहीं कर देंगे।’’ प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘यह देश आपको छोड़ने वाला नहीं है, आपके पास केवल एक ही रास्ता है देश के धन को लौट दें हम तब आपको बख्श देंगे।’’
PunjabKesari
उन्होंने कहा,‘‘पहले शरीफ बंधुओं(पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और नेशनल असेम्बली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ) ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भ्रष्ट हैं, बाद में जरदारी और उनके पुत्र बिलवाल भुट्टो जरदारी ने शरीफ बंधुओं को भ्रष्ट कहना शुरू कर दिया।’’ खान ने कहा,‘‘आज दोनों ही साथ आकर ‘लोकतंत्र बचाओ’ का प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने दोनों दलों के राजनीतिक कदम की समझदारी पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि वह दोनों विपक्षी दलों को ‘चुनौती’ देते हैं कि वह जो करना चाहते हैं, कर लें, लेकिन सरकार उन्हें जिम्मेदार ठहराने के अपने कदम को पीछे नहीं खींचने वाली है।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने अपने विरोधियों से कहा,‘‘ वह अपने ट्रेन मार्च पर आगे बढ़ सकते हैं। इस्लामाबाद के डी.चौक पर धरने पर बैठ सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि सरकार के कंटेनर्स तैयार हैं। खान ने कहा, ‘‘हम आपको कंटेनर्स में खाद्य उपलब्ध करायेंगे। मैं यह देखना चाहेंगे कि वह कितनी देर ठहर सकते हैं।’’ खान ने कहा,‘‘ हमने (पीटीआई) ने साढ़े चार माह धरना दिया, लेकिन अपनी चोरी के लिए देश के लोकतंत्र और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए दिया था।’’ मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद का देश से गरीबी उन्मूलन का उदाहरण देते हुए खान ने कहा, ‘‘ स्मरण करो, देश गरीब नहीं होते, भ्रष्टाचार देश को गरीब और ऋणी बना देता है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News