मालदीव का तीन दिनों का दौरा करेंगे शरीफ

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 06:29 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ कल से 3 दिनों के मालदीव दौरे पर रवाना होंगे। अपने मालदीव प्रवास के दौरान वह देश के 52वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।  


शरीफ को मालदीव के राष्ट्रपति यामीन अब्दुल गयूम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया था। मालदीव का स्वतंत्रता दिवस 26 जुलाई को है।यहां विदेश विभाग ने कहा कि अपने इस प्रवास के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मालदीव के राष्ट्रपति के साथ बातचीत करेंगे। विदेश विभाग ने कहा,  बातचीत के बाद दोनों पक्षों के बीच कई क्षेत्रों में सहमति पत्रों,समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। उसने कहा कि मालदीव के साथ पाकिस्तान के राजनयिक संबंध मजबूत हुए हैं। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध 26 जुलाई, 1966 से स्थापित है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News