दो धमाकों से दहला अफगानिस्तान का मजार-ए-शरीफ शहर, इस आतंकी समूह ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 11:10 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अफगानिस्तान के शहर मजार-ए-शरीफ में दोहरे विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है। इन विस्फोटों में नौ लोग मारे गये और 13 अन्य घायल हो गये। समाचार एजेंसी एएफपी ने शुक्रवार को बताया कि आईएस की इस्लामिक स्टेट- खुरासान प्रांत शाखा ने हमले की जिम्मेदारी ली है। वह वर्ष 2015 से अफगानिस्तान और पड़ोसी देश पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।
समूह ने इससे पहले भी कई हमलों की जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि बल्ख प्रांत के मजार-ए-शरीफ में गुरुवार को दो विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम नौ लोग मारे गये और 13 अन्य घायल हो गये। पहला धमाका एक शैक्षणिक संस्थान के पास किया गया, जबकि दूसरा विस्फोट एक वाहन में किया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जानिए श्रावण में इस बार किन तिथियों पर रखा जाएगा मंगला गौरी व्रत

Masik Shivratri Vrat 2022: आज शुभ योग में करें ये काम, बंगला-गाड़ी होगा आपके पास

वृंदावनः आज बांके बिहारी का दर्शन करेंगे महामहिम, सुरक्षा चाक-चौबंद

भारत ने अफगान भूकंप पीड़ितों को पहुंचाई राहत सामग्री की दूसरी खेप, तालिबान ने कहा-शुक्रिया