मामला चौधरी शूगर मिल काः मरियम की जमानत रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंचा राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो

punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 04:32 AM (IST)

लाहौर: चौधरी शूगर मिल मामले में जमानत पर चल रही मरियम नवाज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एन.ए.बी.) ने उनकी जमानत रद्द कराने के लिए लाहौर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। एन.ए.बी. ने कहा कि इस मामले में सुनवाई के दौरान उपस्थित न होकर मरियम जांच में बाधा डाल रही हैं। 

एन.ए.बी. ने आरोप लगाया कि मरियम इस तरह की रणनीति अपनाकर जनता के बीच यह धारणा मजबूत कर रही हैं कि सरकारी जांच एजैंसियां निष्क्रिय हैं। भ्रष्टाचार विरोधी निकाय ने कहा कि जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से न केवल सरकारी संस्थानों पर हमले जारी रखे बल्कि झूठे आरोप लगाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News