नासा के वेब स्पेस टेलीस्कोप ने मृत्यु के कगार पर पहुंचे तारे की खींचीं दुर्लभ तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 10:45 AM (IST)

न्यूयार्कः  ‘द वेब स्पेस टेलीस्कोप' ने दम तोड़ने कगार पर पहुंचे एक तारे के दुर्लभ और क्षणिक चरण को कैद किया है। नासा ने मंगलवार को इसकी तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में तारों के बीच धूल और गैस जैसी चीजें उड़ती दिख रही हैं। मृत्यु के कगार पर पहुंचे तारे का आधिकारिक नाम डब्ल्यूआर-124 है।

PunjabKesari

यह सूर्य से लगभग 30 गुणा विशाल था। परियोजना में शामिल यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की वैज्ञानिक मैकारेना गार्सिया मारिन ने कहा, “हमने इससे पहले कभी ऐसा नहीं देखा। यह वास्तव में रोमांचक है।” ‘द वेब स्पेस टेलीस्कोप' 2021 के अंत में स्थापित की गई थी, जिसके बाद से यह उसका पहला प्रेक्षण है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News