सुनीता विलियम्स व साथियों को लेकर ‘स्पेसएक्स' यान धरती के लिए रवाना
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 01:17 PM (IST)

International Desk: आखिर इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और अंतरिक्ष में फंसे नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ‘स्पेसएक्स' का यान धरती के लिए रवाना हो गया है। बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स ने ‘स्पेसएक्स' यान में सवार होकर अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को अलविदा कहा, जो पिछले वसंत से उनका घर था। यान तड़के ही ‘अनडॉक' (अंतरिक्ष स्टेशन से अलग) हो गया और अगर मौसम अनुकूल रहता है तो शाम तक इसके फ्लोरिडा के तट पर उतरने की संभावना है। विल्मोर और विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से पांच जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे।
Astronauts Sunita Williams & Barry Wilmor gear up for their return to Earth as a SpaceX crew capsule successfully docks at the space station. A journey home is on the horizon! pic.twitter.com/IJIxij2sxY
— Briefly (@Brieflybynewj) March 16, 2025
दोनों एक सप्ताह के लिए ही गए थे लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण वे लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए थे। रविवार को विल्मोर और विलियम्स के स्थान पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए ‘स्पेसएक्स' का यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया था। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों के नए दल में नासा से ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं।
वे दोनों सैन्य पायलट हैं। इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी रवाना हुए हैं और दोनों विमानन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं। विल्मोर ने रविवार को अंतरिक्ष स्टेशन का ‘हैच' खोला और इसके बाद एक के बाद एक चारों नए यात्री अंदर आए। अंतरिक्ष में पहले से मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने नए साथियों का स्वागत उनसे गले मिलकर और हाथ मिलाकर किया। विलियम्स ने ‘मिशन कंट्रोल' से कहा, ‘‘यह एक शानदार दिन है। अपने दोस्तों को यहां देखकर बहुत खुशी हुई।''