उ.कोरिया को नहीं अमरीका का डर, हर हफ्ते करेगा ये काम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 02:59 PM (IST)

प्योंगयांग : अंतर्राष्ट्रीय दबावों और अमरीका के साथ सैन्य तनावों के बढऩे के बाद भी उ.कोरिया ने कहा कि वह अपना मिसाइल परीक्षण का कार्यक्रम लगातार जारी रखेगा। उत्तर कोरिया के उप-विदेश मंत्री हांग सोंग यॉल ने कहा, “हम साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक आधार पर अपना मिसाइल परीक्षण का कार्यक्रम जारी रखेंगे।” उन्होंने कहा कि यदि अमरीका ने सैन्य कार्रवाई की तो उसे भी युद्ध का नतीजा भुगतना पड़ेगा।

इससे पहले अमरीकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने चेतावनी दी थी कि वह अमरीका के धैर्य का परीक्षण न करे। उन्होंने कहा कि उनके देश का उत्तरी कोरिया के साथ सामरिक धैर्य रखने का युग समाप्त हो गया है। श्री पेंस उ. कोरिया के मिसाइल परीक्षण विफल होने के बाद रविवार को दक्षिण कोरिया पहुंचे थे। उत्तर कोरिया और अमेरिका दोनों के बीच गर्म बयानबाजी के साथ ही कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव लगातार बढ़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News