उ.कोरियाई संसद की बैठक में  किम की अनुपस्थिति पर उठे सवाल

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 01:54 PM (IST)

 प्योंगप्यांगः उत्तर कोरिया संसद की बैठक आज शुरू हो गई लेकिन इसमें  सनकी किंग किम जोंग उन नदारद रहे। शक्तिहीन संसद  में अपने शासक की नीतियों पर मुहर लगाने के लिए आयोजित सत्र में किम का गैरहाजिर रहना बड़े सवाल खड़े कर रहा है। सरकारी मीडिया में आई तस्वीरों में भी उनकी कुर्सी खाली नजर आ रही है।

माना जा रहा है कि संभवत: अप्रैल और मई में दक्षिण कोरिया तथा अमरीका के राष्ट्रपतियों के साथ  होने वाली मुलाकात के चलते एेसा हुआ है । दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के अनुसार, छह साल पहले पार्टी के सर्वोच्च नेता बनने के बाद से किम संसद (सुप्रीम पीपल्स असेंबली) के 8 में से 6 सत्रों में उपस्थित रहे हैं। लेकिन, ऐसा लगता है कि किम मौजूदा सत्र में भाग नहीं ले रहे हैं क्योंकि देश की सरकार संवाद समिति केसीएनए ने गुरुवार की बैठक की खबरों में उनकी उपस्थिति का जिक्र नहीं किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News