जर्मनी के म्यूनिख में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत, बम धमकी के बाद मेला स्थल पर किया गया बंद
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 07:15 PM (IST)

International Desk: जर्मनी के उत्तरी म्यूनिख में हुए विस्फोट के संदिग्ध अपराधी की ओर से बम की धमकी के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह ओक्टोबरफेस्ट मेला स्थल को बंद कर दिया। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार तड़के हुए विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। म्यूनिख पुलिस ने कहा कि यह घटना हालांकि घरेलू विवाद के कारण हुई।
यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि मृतक ही संदिग्ध अपराधी था या कोई और। उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया। पुलिस ने बताया कि इमारत में लगे बमों को निष्क्रिय करने के लिए विशेष दलों को घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने मेला स्थल पर अन्य विस्फोटकों की तलाश की तथा लोगों को क्षेत्र छोड़ने को कहा। इस वर्ष का ‘ओक्टोबरफेस्ट' 20 सितम्बर से शुरू हुआ था और यह पांच अक्टूबर को समाप्त होगा।