8 हजार मीटर ऊंची 14 चोटियों पर चढ़ दावा यांगजुम ने बनाया रिकॉर्ड, बनीं पहली नेपाली महिला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 03:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पर्वतारोही दावा यांगजुम शेरपा, दुनिया में आठ हजार मीटर ऊंची सभी 14 चोटियों पर चढ़ने वाली पहली नेपाली महिला बन गई हैं। अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहण एवं आरोहण महासंघ ने इन सभी चोटियों को आठ हजार मीटर से अधिक ऊंचा माना है।
PunjabKesari
2012 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ी थी दावा यांगजुम
महासंघ के अनुसार, दावा ने यह एक नया कीर्तिमान बना लिया है। दोलखा जिले के रॉल्वलिंग घाटी में जन्मी पर्वतारोही दावा (33) बुधवार की सुबह तिब्बत में स्थित माउंट शिशापांगमा (8.027 मीटर) पर सफलतापूर्वक पहुंच गईं। दावा ने कहा कि वह अब आठ हजार मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाली सभी 14 चोटियों पर चढ़ने वाली पहली नेपाली महिला पर्वतारोही बन गई हैं। इससे पहले 2012 में वह मात्र 21 वर्ष की आयु में माउंट एवरेस्ट (8,848.86 मीटर) पर पहुंची थी।
PunjabKesari
अब तक इन पर्वतों पर चढ़ चुकी हैं दावा
वह 2014 में दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट के-2 (8,611 मीटर) पर भी चढ़ चुकी हैं। इसके अलावा वह माउंट चो ओयू, ल्होत्से, कंचनजंगा, मनास्लू, धौलागिरी, अन्नपूर्णा, नागा पर्वत, ब्रॉड पीक, जी- 1, जी- 2 और मकालू जैसे, आठ हजार मीटर से अधिक ऊंचे पर्वतों पर भी चढ़ चुकी हैं।
PunjabKesari
ये भी पढ़ें....
- Zakir Naik ने पाकिस्तान जाकर की भारत की तारीफ, पाकिस्तानियों की उड़ाई खिल्ली

विवादित इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक (Zakir Naik) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की कड़ी आलोचना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, नाइक इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर हैं। नाइक का आरोप है कि एयरलाइंस ने उनके एक्स्ट्रा लगेज के लिए शुल्क माफ नहीं किया। इसी बात को लेकर उन्होंने पाकिस्तानी की खिल्ली उड़ाते हुए भारत की तारीफ करनी शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News