अमेरिका में कोरोना से अबतक 2.78 लाख से अधिक लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 05:39 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से 2.78 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1.43 करोड़ लोगों से संक्रमित हो चुके है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,78,417 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,43,11,493 हो गई है। 
PunjabKesari
अमेरिका के न्यूयॉर्क, टेक्सास और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 34,793 लोगों की मौत हुई है। टेक्सास में अब तक 22,822 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। वही कैलिफोर्निया में अब तक 19,643 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्लोरिडा में इसके कारण 18,994 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि न्यू जर्सी में 17,255 लोगों की की मौत हुई है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News