मॉर्डना का दावा- 12-17 वर्ष के बच्चों पर 96 प्रतिशत प्रभावी है वैक्सीन

Tuesday, May 25, 2021 - 06:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच वैक्सीन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी मॉर्डना ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीन 12 से 17 वर्ष की उम्र के बच्चों पर 96% प्रभावी है और कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है। कंपनी ने 3,235 बच्चों पर शुरूआती ट्रायल किया, जिसमें से 12 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा कोई अधिक जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है।
 

कंपनी ने बताया कि बच्चों में कोरोना की संक्रमण दर कम है। कंपनी ने बताया कि टीका लगने के बाद साइड इफैक्ट में दर्द, सिरदर्द, थकान और ठंड लगने की संभावना है। मॉडर्ना ने कहा कि वह नियामकों के साथ अपने किशोर डेटा पर चर्चा कर रही है। कंपनी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की मंजूरी के लिए तैयारी कर रही है। कंपनी ने बताया कि 6 महीने से 11 साल की उम्र के बच्चों पर भी टीके का ट्रायल जारी है।

Yaspal

Advertising