PM मोदी ने गाजा शांति योजना की सफलता पर ट्रंप को दी बधाई, फोन पर हुई दोनों नेताओं की खास बातचीत

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 09:22 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा शांति समझौते की सफलता पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। इजरायल और हमास ने गुरुवार (9 अक्टूबर 2025) को मिस्र में हुई वार्ता के बाद एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत दोनों पक्षों के बीच सीजफायर लागू होगा और बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

समझौते के अनुसार, इजरायल गाजा से आंशिक रूप से पीछे हटेगा, जबकि हमास अपने कब्जे में रखे इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। इसके बदले में इजरायल अपने पास मौजूद फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा। यह कदम दो साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी प्रगति मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “अपने मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी। व्यापार समझौते में हुई प्रगति की भी समीक्षा की। आने वाले हफ्तों में निकट संपर्क में रहने पर सहमति बनी।”यह समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मध्यस्थता में की गई शांति पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पश्चिम एशिया क्षेत्र में स्थायी शांति और स्थिरता स्थापित करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News