मोदी के दौरे से पहले पाकिस्तान को अमरीका का तगड़ा झटका

Tuesday, May 24, 2016 - 05:31 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ जून को अमरीका दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे से पहले अमरीकी सीनेट ने पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है। सीनेट ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 300 मिलियन डॉलर की मदद रोक दी है। इस मदद को रोकने के लिए अमरीकी सांसदों ने वकालत की थी। 
 
दरअसल अमरीकी सांसदों ने 602 अरब डॉलर के नेशनल डिफेंस अथॉर्टिराइजेशन एक्ट को पास करने के दौरान 450 मिलियन डॉलर की मदद रोकने को कहा था परंतु अमरीका ने 300 मिलियन डॉलर की मदद रोकी है। इस मदद को रोकने के लिए जो तीन संशोधन किए गए थे वे पारित कर दिए गए हैं।  संशोधन में हक्कानी समूह के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से कार्रवाई न किए जाने का भी उल्लेख है।


दरअसल पाकिस्तान हक्कानी समूह के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल दिख रहा है। आर्थिक सैन्य मदद रोकने के प्रस्ताव को अमेरिकी सीनेट का पैनल पारित कर चुका है। इस पैनल में ओबामा समर्थक सीनेटरों की संख्या ज्यादा है। अमरीकी संसद के इस कदम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अमरीकी दौरे से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
Advertising