पाक प्रधानमंत्री  के बर्थडे पर मोदी ने फिर किया हैरान !

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2016 - 05:16 PM (IST)

इस्लामाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'बर्थडे डिप्लोमेसी' चर्चा में है। मोदी ने रविवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके 67वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। भारत के प्रधानमंत्री का यह कदम हैरान करता है। सालभर पहले भी पीएम मोदी ने शरीफ को उनके जन्मदिन पर एक हैरान करने वाला 'तोहफा' दिया था। पीएम मोदी अचानक लाहौर पहुंचे और उनकी पोती की शादी में शरीक हुए थे।पीएम मोदी के इस कदम को लेकर उनके विरोधियों ने सवाल भी उठाए थे।


उस वक्त ऐसा लगा कि दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच आने वाले साल में रिश्ते बेहतर होंगे  लेकिन इसके कुछ दिनों बाद ही पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमला कर दिया। फिर सितंबर में उरी में भारतीय सेना के कैंप पर हमला हुआ। भारतीय फौज ने पाकिस्तान के कब्जे वाले पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की। बुरहान वानी की मौत के बाद पाकिस्तान ने कश्मीर में भड़की हिंसा में आग में घी डालने का काम किया तो भारत ने विश्व बिरादरी में पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कूटनीति पर काम किया। इस्लामाबाद में प्रस्तावित सार्क सम्मेलन का बहिष्कार किया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News