मोदी और हसीना करेंगे रेल परियोजनाओं का शुभारंभ

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 03:04 AM (IST)

ढाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दो रेल परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। रविवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार मोदी और हसीना कुलौरा-शाहबाजपुर और अखौरा-अगरतला रेल परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इन परियोजनाओं में आने वाले खर्च को दोनों देश वहन करेंगे। 

कुलौरा-शाहबाजपुर की 53 किलोमीटर लंबी डबल गेज लाइन रेल परियोजना से 'ट्रांस एशियन रेलवे नेटवर्क' के तहत दोनों देश एक दूसरे से रेल के जरिए जुड़ जाएंगे। इस परियोजना पर 678.5 करोड़ रुपए का अनुमानित खर्च आएगा। इसमें से 556 करोड़ का लाइन ऑफ क्रेटिड भारत सरकार वहन करेगी जबकि शेष राशि का वहन बांग्लादेश सरकार करेगी। अखौरा-अगरतला रेल परियोजना 10 किलोमीटर लंबी डबल गेज लाइन रेल परियोजना है। इस योजना में 240.4 करोड़ रुपए का अनुमानित खर्च आयेगा। इस परियोजना को अकेले भारत सरकार क्रियान्वित करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News