PAK में हिंदुओं के साथ हो रहा अत्याचार

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 04:42 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्‍तान में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को भेदभाव और असहिष्णुता का सामना करना पड़ रहा है। 


द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, चाक 72/4आर के निवासियों को जल्‍द से जल्द घर खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया। नोटिस में कहा गया, ‘जरनैली रोड (ग्रैंड ट्रंक रोड)’ पर लंबे समय से आप सब अवैध तरीके से रह रहे हैं । 13 जून को यह नोटिस भेजा गया है कि इन घरों को खाली करना होगा क्योंकि इस संपत्ति पर आपका मालिकाना हक अवैध है।' दरअसल बहावलनगर जिले के हरुनाबाद में रह रहे हिंदू परिवारों को 28 जून तक घर खाली करने को कहा गया था। 


हिंदु परिवारों ने पंजाब सरकार से अपील की है कि स्‍थानीय प्रशासन को ऐसा करने से रोके। निवासियों का कहना है कि उनके पास स्थानीय प्रशासन और हाऊसिंग सोसायटी के मालिकों के बीच हुए एग्रीमेंट हैं।पाकिस्‍तान मुस्‍लिम लीग (जिया) व बहावलनगर-IV MNA जियाज उल हक ने कहा है कि वे मामले को देखेंगे और लोगों को सहायता उपलब्‍ध कराएंगे। पाकिस्तान के 180 मिलियन जनसंख्या में एक फीसद से अधिक अल्पसंख्यक हिंदू हैं और 1947 के अगस्त से विभाजन के बाद इन्हें मुस्लिम प्रधान पाकिस्तान में भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News