ट्रंप ने फिर अल्पसंखयक महिला सांसदों पर साधा निशाना, कहा- ''अमेरिका से मांगो माफी''

Sunday, Jul 28, 2019 - 02:40 PM (IST)

वॉशिंगटनः अपनी विवादित बयानबाजी के चर्चा में रहने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को फिर चारों महिला सांसदों अलेक्जेंड्रिया ओकासियो कोर्टेज, इलहाम ओमार, राशिदा तलेब और अयान्ना प्रेसले पर निशाना साधा है। ट्रंप ने इन्हें कहा है कि इन्हें उन सभी चीजों के लिए माफी मांगनी चाहिए जो इन्होंने कही थीं। ये चारों महिला सांसद अमेरिकी नागरिक हैं। इनमें से तीन का जन्म भी अमेरिका में ही हुआ है। ये महिलाएं हिसपैनिक, अरब, सोमालिया और अफ्रीकी-अमेरिकी मूल की हैं।

ट्रंप ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि चारों महिला सांसद हमारे देश को प्यार करने में सक्षम हैं। इन्हें अमेरिका से माफी मांगनी चाहिए जो भी घृणास्पद चीजें इन्होंने कही हैं। ये डेमोक्रेटिक पार्टी को बर्बाद कर रही हैं। लेकिन ये कमजोर और असुरक्षित लोग हैं जो हमारे महान देश को कभी नुकसान नहीं पहुंचा सकते।" इससे पहले ट्रंप ने इन चारों को कहा था कि जहां से आई हो वहीं चले जाओ। ट्रंप के बयानों की विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने निंदा भी की थी। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बहुमत वाली डेमोक्रेटिक पार्टी ने इसपर एक प्रस्ताव पेश किया था।

ट्रंप ने चारों डेमोक्रेटिक कांग्रेसविमेन के खिलाफ एक के बाद एक ट्वीट किए थे। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, "डेम्स खुद को चार प्रगतिवादियों से दूर करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अब वो उन्हें गले लगाने के लिए मजबूर हैं। इसका मतलब ये है कि वो समाजवाद का समर्थन कर रहे हैं, इस्त्रायल और अमेरिका से नफरत! डेमोक्रेट्स के लिए ठीक नहीं है।"

ट्रंप ने ट्वीट कर इन चारों पर निशाना साधते हुए कहा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका को कैसे चलाना चाहिए, इसके बारे में बोलने से पहले उन्हें वापस जाना चाहिए और पूरी तरह से टूटे हुए और अपराध वाले स्थानों को ठीक करने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये प्रगतिशील डेमोक्रेट जहां से आई हैं, वहां की सरकारें पूरी तरह तबाह हैं। ट्रंप के इन्हीं बयानों को डेमोक्रेटिक पार्टी ने नस्लवाद माना है।

Tanuja

Advertising

Related News

एक बार फिर ट्रंप पर चली गोलियां, बाल-बाल बचे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी सांसदों ने न्यूयॉर्क के मंदिर में तोड़फोड़ की निंदा की

US Presidential Election: अमेरिकी हिंदू संगठन ने कमला हैरिस को बताया खतरनाक, ट्रंप का खुला समर्थन किया

ट्रंप ने कहा- PM मोदी ''शानदार व्यक्ति''", अमेरिका यात्रा दौरान करेंगे मुझसे मुलाकात, आयात शुल्क बारे भी की टिप्पणी

राहुल गांधी की US में फिर फिसली जुबान, भारत की राजनीति पर उठाए सवाल, RSS पर साधा निशाना

अमेरिका में राहुल गांधी की टीम द्वारा भारतीय पत्रकार को पीटने का मामला भड़का, US सांसद बोले-हमला ‘‘पूरी तरह अस्वीकार्य''''

इजराइली सैनिकों ने पश्चिमी तट पर प्रदर्शन कर रही अमेरिकी महिला को मारी गोली, मौत

ईरानी हैकरों ने ट्रंप के अभियान से चुराई जानकारी बाइडेन कैंपन से जोड़ने की कोशिश की

भारत-अमेरिका संबंधों को ''और मजबूत'' करने के लिए अमेरिका पहुंचे राहुल (Video)

"पोर्न स्टार" को गुप्त धन देने के मामले में काम कर गए ट्रंप के "स्टार", अब राष्ट्रपति चुनाव के बाद होगा सजा पर फैसला