दुनिया में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में SM लॉकडाउन, Meta ने शुरू की नाबालिग यूज़र्स की क्लीनिंग
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 05:38 PM (IST)
International Desk: मेटा (Meta) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अपने किशोर उपभोक्ताओं को बड़ा अलर्ट भेजना शुरू कर दिया है। कंपनी ने फेसबुक (facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और थ्रेड्स (threads) पर 16 वर्ष से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं को सूचित किया है कि वे अगले दो हफ्तों में अपना डेटा और डिजिटल हिस्ट्री डाउनलोड कर लें, क्योंकि उनके खाते जल्द बंद किए जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने हाल ही में नया नियम लागू किया है, जिसके तहत 10 दिसंबर से 16 साल से कम उम्र के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स हटाए जाएंगे। यह दुनिया में पहली बार लागू किया जा रहा ऐसा व्यापक प्रतिबंध है।मेटा ने SMS और ईमेल के जरिए बताया कि 4 दिसंबर से संदिग्ध नाबालिग यूज़र्स की प्लेटफॉर्म तक पहुंच रोक दी जाएगी।
कंपनी ने कहा कि यह समय इसलिए दिया जा रहा है ताकि किशोर अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट, फोटो और यादें सुरक्षित कर सकें। कंपनी का अनुमान है कि इंस्टाग्राम पर 13–15 वर्ष के लगभग 3.5 लाख, और फेसबुक पर 1.5 लाख ऑस्ट्रेलियाई उपयोगकर्ता मौजूद हैं। मेटा ने यह भी स्पष्ट किया कि 16 वर्ष से अधिक उम्र वाले उपयोगकर्ता यदि गलती से नोटिस पाते हैं, तो वे सरकारी दस्तावेज़ या वीडियो सेल्फी के जरिए अपनी उम्र सत्यापित कर सकते हैं। सरकार का कहना है कि यह कदम बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए जरूरी है और सभी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स, स्नैपचैट, टिकटॉक, एक्स और यूट्यूब को इसका पालन करना होगा।
