मर्केल ने ब्रेक्जिट सामाधान के लिए ब्रिटेन को दिया 31 अक्टूबर तक का समय

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 11:46 PM (IST)

द हेगः जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने बृहस्पतिवार को कहा कि ब्रिटेन के पास यूरोपीय संघ से अपनी निर्धारित रवानगी वाले दिन तक का समय है ताकि वह ब्रेक्जिट से बिना किसी सौदे के बाहर निकलने के कारण मचने वाली उथल-पुथल से बच सके। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने ब्रिटेन के लिए 30 दिन वाली समय-सीमा तय नहीं की है।

समझा जाता है कि बुधवार को बर्लिन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ मुलाकात के दौरान मर्केल ने आयरिश सीमा “बैकस्टॉप” के विवादित मुद्दे को सुलझाने के लिए 30 दिन का नियम सामने रखा।

मर्केल ने द हेग में डच प्रधानमंत्री मार्क रुट के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैंने कहा कि आप जो दो या तीन साल में करना चाह रहे हैं, वह आप 30 दिनों में कर सकते हैं या यूं कहें कि आप 31 अक्टूबर तक इसे कर सकते हैं।” उन्होंने कहा, “यह 30 दिन की बात नहीं थी बल्कि इस तथ्य की ओर इशारा करती है कि आप इसे कम समय में भी कर सकते हैं।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News