अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन को लेकर बैठकें जारी: ट्रंप

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 01:52 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उत्तर कोरिया के साथ शिखर सम्मेलन को लेकर बैठकें आयोजित की गईं। 

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि प्रस्तावित शिखर सम्मेलन के मद्देनजर बातचीत को लेकर उत्तर कोरियाई के शीर्ष अधिकारी किम योंग चोल न्यूयॉर्क भी आ रहे हैं। ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा कि उत्तर कोरिया के साथ बातचीत के लिए हमने एक बेहतर टीम बनाई है। शिखर सम्मेलन को लेकर बैठकें की जा रही हैं। 

गौरतलब है कि ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली अपनी प्रस्तावित मुलाकात को रद्द करने की घोषणा की थी। जिसके बाद दोनों देशों के बीच इस बहुप्रतीक्षित शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर प्रयास तेज हो गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News