वित्तीय अनियमितता के चलते मॉरीशस की राष्ट्रपति देंगी पद से इस्तीफा

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 10:11 PM (IST)

पोर्ट लुईस: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति अमीनाह गुरीब- फकीम वित्तीय घोटाले के आरोपों के चलते इस्तीफा देंगी। जुगनॉथ ने कहा, ‘गणराज्य की राष्ट्रपति ने मुझसे कहा कि वह पद से इस्तीफा दे देंगी तथा हम उनके पद से हटने की तारीख पर राजी हो गए।’

हालांकि उन्होंने उनके इस्तीफे की तारीख नहीं बताई। अफ्रीका में एकमात्र महिला राष्ट्राध्यक्ष गुरीब- फकीम पर आरोप लगा है कि एक एनजीओ से मिले बैंक कार्ड का उन्होंने निजी खरीददारी के लिए इस्तेमाल किया। वह12 मार्च को 50 वें स्वतंत्रा दिवस समारोह के बाद पद से हट जाएंगी। वह वर्ष 2015 में राष्ट्रपति बनी थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News