सोशल मीडिया पर उमराह की तस्वीरें शेयर कर फंसे PM इमरान, मरयम नवाज ने सुनाईं खरी-खरी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 01:37 PM (IST)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके मुसीबत में फंस गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की (PML-N) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने इस पोस्ट को लेकर इमरान खान पर निशाना साधा है। दरअसल, कट्टरपंथी तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के समर्थकों के लाहौर और इस्लामाबाद सहित कई शहरों में उत्पात मचाया हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री इमरान खान अवाम को उनके हाल पर छोड़कर उमराह के लिए सऊदी अरब पहुंचे हुए हैं। इतने तनावपूर्ण माहौल में इमरान खान की अनुपस्थिति को लेकर पाकिस्तान में राजनीति भी गर्माई हुई है।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की (PML-N) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने इमरान खान के पुराने बयान का हवाला देते हुए ट्विटर पर इमरान खान के 2014 में दिए गए एक बयान को शेयर कर खरी-खरी सुनाई है। 6 साल पुराने बयान में इमरान खान ने उमराह के लिए सऊदी अरब गए तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमला किया था। इमरान खान उस समय विपक्ष के नेता थे, तब उन्होंने कहा था कि ''देश विनाश के कगार पर है, फिर भी नवाज शरीफ उमराह करने गए हैं।"
इमरान के उस समय के बयान के जवाब में मरियम नवाज ने कहा कि जब उनके पिता (नवाज शरीफ) उमराह करने के लिए सऊदी अरब गए थे, तो देश "न तो विनाश के दौर से गुजर रहा था और न ही कोई सरकार के खर्च पर शादी के कार्यक्रमों में शामिल हो रहा था।" एक दिन पहले ही मरियम नवाज के नेतृत्व में लामबंद विपक्ष ने पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई को लेकर इमरान खान सरकार के खिलाफ अभियान शुरू किया है। विपक्षी नेता पूरे देश में विरोध प्रदर्शन और रैलियां कर रहे हैं।