फेसबुक के नए मिशन का ऐलान

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 11:15 AM (IST)

सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक का नया मिशन लोगों को समुदाय बनाने तथा दुनिया को एकसाथ मिलाने की क्षमता प्रदान करेगा। सोशल नैटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने इस बात का खुलासा किया है। फोर्ब्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, जुकरबर्ग ने सोशल नैटवर्क के पहले सामुदायिक शिखर सम्मेलन में फेसबुक के नए उद्देश्यों को लोगों के सामने रखा। शिकागो में हुई इस सभा में फेसबुक के 120 अलग-अलग समूहों के नेतृत्व ने भाग लिया। 

फेसबुक ने पहले अपने मिशन को लेकर कहा था कि उसका लक्ष्य दुनिया को और अधिक खुला और जुड़ा हुआ बनाना है।  जुकरबर्ग के हवाले से यह कहा गया है कि फेसबुक के नए मिशन का मतलब यह नहीं है कि कंपनी दोस्तों और परिवार को जोड़ने से दूर जा रही है, बल्कि यह कि लोगों को सार्थक समुदायों से जुड़ने में सक्षम बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News