आेबामा ने शिमॉन पेरेज की तुलना मंडेला, एलिजाबेथ से की

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2016 - 06:36 PM (IST)

यरूशलम: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने आज पूर्व इस्राइली राष्ट्रपति और नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित शिमॉन पेरेज को श्रद्धांजलि दी और उनकी तुलना नेल्सन मंडेला तथा महारानी एलिजाबेथ जैसी 20वीं सदी की दिग्गज हस्तियों से की। पेरेज की तुलना मंडेला और एलिजाबेथ से करते हुए आेबामा ने कहा,‘‘कई मामलों में, उन्होंने मुझे 20वीं सदी की कुछ अन्य दिग्गज हस्तियों की याद दिलायी, जिनसे मिलने का मुझे गौरव मिला।’’  

आेबामा ने पेरेज को 2012 में ‘‘प्रेसिडेंशियल मेडल आफ फ्रीडम’’ प्रदान किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति पेरेज के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने काली यहूदी टोपी पहनी थी। आेबामा ने स्वीकार किया कि वह पेरेज के व्यक्तित्व से प्रभावित थे और इस्राइली नेता ने दुनिया को दिखाया कि न्याय और उम्मीद यहूदी विचार के मूल में है। उन्होंने अपने संबोधन में फलस्तीन का मुद्दा भी उठाया और कहा कि पेरेज इसकी आवश्यकता मानते थे तथा कार्यक्रम में फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अबास की मौजूदगी शांति के अधूरे कार्य की याद दिलाती है। पेरेज के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में आेबामा और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन सहित 70 देशों के नेता एकत्र हुए।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News