कोरोना मरीज ने शॉपिंग सेंटर में थूका, हो सकती है मौत की सजा

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 10:40 AM (IST)

दुबईः कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरी दुनिया की सरकारें व लोग हर संभव कोशिश करने में लगे हुए हैं। ऐसे में सऊदी अरब से एक बेहद ही शर्मनाक व चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खबर है कि सऊदी अरब के एक शॉपिंग सेंटर में एक शख्स ने ट्रॉली और दरवाजों पर थूक दिया।

PunjabKesari

इस शख्स को वहां काम करने वाले लोगों ने पकड़ा लिया जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया । यह विदेशी नागरिक बताया जा रहा है। हालांकि, वह कहां का है, इसकी जानकारी गुप्त रखी गई है। कस्टडी में आने के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अभी इस बारे में नहीं पता चल सका है कि उसने ऐसा क्यों किया है।

PunjabKesari

यह भी पता नहीं चल सका है कि उसे ऐसा करते वक्त यह पता था या नहीं कि वह कोरोना संक्रमित है। अधिकारियों का कहना है कि इस शख्स को यह पता था कि उसे बुखार और खांसी है। उसकी हरकत को दूसरों की हत्या करने की कोशिश माना जाएगा और ऐसे में सर कलम कर मौत की सजा हो सकती है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News