तस्वीरों में देखें 25 सालों तक इस गुफा में रहकर दे दिया उसे एेसा रुप

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2016 - 01:18 PM (IST)

वॉशिंगटन: दुनिया में कई अजीबोगरीब किस्से देखने को मिलते हैं एेसा ही एक किस्सा न्यू मैक्सिको के उत्तरी रेगिस्तान में देखने को मिला । दरअसल अमरीका के आर्टिस्ट रा पॉले ने न्यू मैक्सिको के उत्तरी रेगिस्तान में स्थित एक गुफा में 25 सालों तक रहकर गुफा को इतना खूबसूरत बना दिया कि देखने वाले की आंखें खुली की खुली रह जाएं । उन्होंने जो आर्ट इस गुफा में उकेरी है वैसी बहुत कम देखने को मिलती है ।

रा अमरीका के केव स्कल्पटर हैं । वह एेसी कई गुफाओं को तराश चुके है । यहां के पत्थरों को तराशने के लिए रा ने कई घंटों काम किया । इस दौरान उनका कुत्ता भी इसी गुफा में रहा । रा का कहना है कि जिस काम को करने में आपको खुशी मिलती है वह आप जरुर करना पसंद करते है । रा इस काम को ''डांस ऑफ डिगिंग'' कहते हैं । इस आर्ट को रा ने खुद ही सीखा है । इनके स्कल्पचर को 2014 में एकेडमी अवॉर्ड के लिए ''केवडिगर'' के नाम से नॉमिनेट किया गया था ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News